मेरठ से तीन जनरथ और एक एसी बस की ऑनलाइन बुकिंग शुरू

Meerut। दीपावली पर घर जाना है तो इस बार आपको रोडवेज बसों की मारामारी नहीं झेलनी पड़ेगी। दिवाली पर आप घर जाने के लिए आसानी से रोडवेज बसों में आसानी से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। इसके लिए मेरठ रीजन ने अपनी चार जनरथ व एसी बसों को ऑनलाइन रिजर्वेशन की सूची में शामिल किया है। हालांकि, यह सुविधा अभी सिर्फ मेरठ से लखनऊ तक के लिए है, लेकिन जल्द अन्य लॉग रूट पर भी बसों में ऑनलाइन सीट बुक की जाएगी।

लखनऊ के लिए बुकिंग

परिवहन विभाग की वेबसाइट पर चार बसों में ऑनलाइन बुकिंग सुविधा मेरठ से लखनऊ के लिए शुरु की गई है। इनमें तीन जनरथ और एक एसी बस शामिल है। इनका रूट मेरठ से मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर होते हुए लखनऊ तक रहेगा। शुक्रवार को इन बसों के लिए ऑनलाइन सीट की बुकिंग शुरु की जा चुकी है।

लगातार बढ़ रही बुकिंग

दीपावली पर मेरठ से लखनऊ, बरेली, सीतापुर, शाहजहांपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक रहती है। ऐसे में शुक्रवार से ही बसों में 24 से 26 अक्टूबर के लिए तेजी से सीट बुक हो रही हैं। हालत यह है कि 24 और 25 अक्टूबर के लिए 50 से अधिक बुकिंग हो चुकी है।

ऐसे कराएं रिजर्वेशन

सबसे पहले यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट पर जाएं

इसके बाद ऑनलाइन बस रिजर्वेशन कॉर्नर पर जाएं।

इसमें डेस्टीनेशन फिलअप करके ऑनलाइन सीट बुक कर सकते हैं।

इन रूट पर सुविधा

रूट डेट 24 से 26 अक्टूबर

मेरठ- बरेली- केसरबाग 50, 23, 0

शामली- मेरठ- केसरबाग 50, 9, 1

सोहराबगेट- केसरबाग 46, 44, 9

ऑनलाइन बुकिंग सेवा चार बसों में शुरु की गई है। एक बस की टाइमिंग गलत अपडेट हुई थी, इसलिए उसकी बुकिंग होल्ड पर है।

नीरज सक्सेना, आरएम

Posted By: Inextlive