शहर के चौराहों पर 30 सेकेंड में जलेंगी लाइट्स

सुधार की पहल पर भारी पड़ जा रही लापरवाही

GORAKHPUR: शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए चल रही पहल पहले ही कदम पर लड़खड़ा गई। चौराहों पर ट्रैफिक लाइट्स के सिग्नल के ट्रायल में सड़कें ठसाठस हो गई। स्लो-स्पीड से महज 30 सेकेंड में ही हर तरफ जाम लग गया। नए तरीके से व्यवस्था सुधारने के लिए अब ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी फिर उपाय खोजने में जुट गए हैं। ऑटोमैटिक लाइट्स का काम शुरू होने पर पुलिस के मैन पॉवर की बचत होगी जिसका उपयोग दूसरी जगहों पर किया जा सकेगा।

स्लो-स्पीड से खड़ी हो रही मुसीबत

सिटी में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। चौराहों के चौड़ीकरण के बाद ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स भी लगाई जा रही है। अलग-अलग चौराहों पर लाइट्स से ट्रैफिक रेग्युलेट करने के लिए एसपी ट्रैफिक दो दिनों से ट्रायल में लगे हैं। लेकिन इसमें पब्लिक की लापरवाही का पेंच फंस जा रहा है। स्लो स्पीड होने से लोग जल्दी-जल्दी चौराहों को पार नहीं कर पा रहे हैं तो दूसरी ओर लाइट्स पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। शुक्रवार को चले ट्रायल में कई जगहों पर लंबा जाम लग गया। फिर मैन्युअली ट्रैफिक कंट्रोल करके आवागमन स्मूद बनाया गया।

ये आ रही समस्याएं

- चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल की पब्लिक अनदेखी कर रही है।

- ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से हरदम एक्सीडेंट की आशंका बनी है।

- वाहनों के लिए चलने के लिए अलग-अलग लेन का कोई इंतजाम नहीं है।

- सिग्नल खुलने पर टेपों ड्राइवर तुरंत वाहन रोककर सवारी भरने लग रहे हैं।

- रिक्शा और टेंपो में जहां-तहां सवारी भरने से पीछे वाले आगे नहीं बढ़ पा रहे।

- एक ही लेन में रिक्शा, ठेला, कार, टेंपो बाइक चलने से स्पीड नहीं मिल पा रही।

- एक चौराहे पर सिग्नल पार करने में काफी विलंब हो जा रहा है। इससे लंबी लाइन लग रही।

- एक चौराहे पर जाम होने पर अगले चौराहे का सिग्नल पूरे ट्रैफिक को डिस्टर्ब कर दे रहा है।

क्या होना चाहिए सुधार

- शहर के प्रमुख चौराहों की इंजीनियरिंग में बदलाव जरूरी है।

- सड़कों पर रिक्शा, ठेला, साइकिल के लिए अलग लेन बननी चाहिए।

- जहां-तहां वाहन रोककर सवारी भरने पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए।

- चौराहों पर जेब्रा लाइन बनवाने, अतिक्रमण हटाने पर फोकस होना चाहिए।

- सिग्नल लाइट्स तोड़ने वालों का मौके पर चालान करके जुर्माना वसूला जाए।

- एक चौराहे से दूसरे चौराहे के बीच स्पीड में बाधक बनी चीजों को हटाना पड़ेगा।

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए प्रयास चल रहा है। ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स की टाइमिंग सेट करके ट्रायल किया जा रहा है। किस चौराहे पर किस वजह से जाम लग जा रहा है। इसकी पूरी पड़ताल कराई जा रही है। समस्याओं को सामने लाकर उसके समाधान के साथ व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके लिए पब्लिक का सहयोग बहुत जरूरी है।

आदित्य प्रकाश वर्मा, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive