GORAKHPUR: संगीत साधना की विषयवस्तु है। यह केवल आनंद प्राप्ति का साधन मात्र नहीं, बल्कि यह अपने आप में भावों को आनंदित करने की एक तपस्या है। ये बातें पं। दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वरांजलि में बतौर मुख्य अतिथि डीडीयूजीयू वीसी की पत्नी और प्राणि विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर प्रो। मधु कुमार ने कहीं। ललित कला और संगीत विभाग की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स ने रंगारंग भव्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आईजीसीएल चेयरमैन व खेल राज्य मंत्री डॉ। अनुराग भदौरिया और पूर्वोत्तर रेलवे दावा अधिकरण के न्यायिक अधिकारी केएल पांडेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरंभ में शहीदों की याद में प्रस्तुत गीत ऐ मेरे वतन केलोगों ने दर्शकों को भावुक कर दिया। कार्यक्रम संयोजन ललित कला विभाग अध्यक्ष डॉ। उषा सिंह और धन्यवाद ज्ञापन प्रो। सुषमा पांडेय ने किया। इस दौरान शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो। सुधाकर लाल श्रीवास्तव, विधि संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो। जितेन्द्र तिवारी, मुख्य नियंता प्रो। एससी पांडेय, प्रो। शिखा सिंह, प्रो। शैलजा सिंह, प्रो। अनुभूति दूबे, प्रो। चन्द्रभूषण अंकुर, प्रो। मनोज तिवारी, डॉ। धर्मव्रत तिवारी, छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिल देव त्रिपाठी, महामंत्री ऋचा चौधरी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive