अफगानिस्तान में एक अदालत के पास विस्फोटकों से भरे एक ट्रक को उड़ा दिया गया। इस हमले में पांच लोग मारे गए हैं।

जलालाबाद/काबुल (रॉयटर्स)विस्फोटकों से भरे एक ट्रक को गुरुवार को पूर्वी अफगान शहर गार्डेज में एक अदालत के पास उड़ा दिया गया। इसमें पांच लोग मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदरी ली है। यह विस्फोट दो दिनों के बाद हुआ है जब देश में अन्य जगहों पर हुए हमलों में कम से कम 56 लोग मारे गए थे, जिनमें महिलाएं और नवजात बच्चे भी शामिल थे। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता तारिक एरियन ने कहा, 'गार्डेज शहर में एक सैन्य अदालत के पास एक कार बम विस्फोट हुआ, जो एक आबादी वाला क्षेत्र है। दर्जनों नागरिकों के मारे जाने और घायल होने की आशंका है।' तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा कि इस हमले के लिए उनका समूह जिम्मेदार है।

14 लोग हुए घायल

पख्तिया प्रांत में एक सैन्य प्रवक्ता एमल खान मोमेंट ने कहा कि हमला विस्फोटक से भरे एक ट्रक द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि पांच लोग मारे गए और 14 घायल हो गए हैं। वहीं, एरियन ने आतंकवादी हक्कानी नेटवर्क को दोषी ठहराया, जिसके तालिबान विद्रोहियों और पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह से संबंध हैं। ये समूह शायद ही कभी सार्वजनिक रूप से हमलों के लिए जिम्मेदारी का दावा करते हैं। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को बंदूकधारियों ने काबुल के एक प्रसूति अस्पताल पर हमला करने के बाद विस्फोट किया, जिसमें नई माताओं और नवजात शिशुओं सहित 24 लोगों की मौत हो गई।

Posted By: Mukul Kumar