सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला अभी सुलझा नहीं कि मुंबई में एक और एक्टर ने फांसी लगाकर जान दे दी। टीवी एक्टर समीर शर्मा का पंखे से लटकता हुआ शव बुधवार रात को उनके घर से मिला। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

मुंबई (पीटीआई)। टेलीविजन अभिनेता समीर शर्मा ने कथित तौर पर उपनगरीय मलाड में अपने घर पर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी। 44 साल के समीर, जिन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर-घर की' और 'ये रिश्ते हैं प्यार के' जैसे चर्चित सीरियल्स में काम किया था। उनका शव बुधवार रात को चिंचोली बंदर में नेहा बिल्डिंग में उनके फ्लैट के किचन के सीलिंग फैन से लटका मिला। मलाड पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर जार्ज फर्नांडीस ने कहा, 'मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और यह संदेह है कि उन्होंने दो दिन पहले फांसी लगाई ।'

चौकीदार ने खिड़की से देखा शव
समीर शर्मा का शव बुधवार रात को चौकीदार ने देखा। जब वह गश्त दे रहा था। उसने किचन की खिड़की से देखा कि समीर का शव लटक रहा है। उसने सोसइटी के सभी लोगों को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मी समीर को अस्पताल ले गए जहां डाॅक्टरों ने बताया कि वो पहले से ही मर चुके हैं।

दो दिन पहले का है मामला
समीर इस फ्लैट में फरवरी से किराए पर रह रहे थे। पुलिस ने समीर की फैमिली से संपर्क किया है। पुलिस ने कहा, 'हमें मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। यह आत्महत्या का मामला लगता है। शक है कि उसने दो दिन पहले खुद को फांसी लगाई। हमने शव परीक्षण के लिए भेज दिया है, " प्राथमिक जानकारी के आधार पर, एक एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है। बता दें मुुंबई पुलिस इस समय सुशांत की मौत की छानबीन भी कर रही है जिन्होंने 14 जून को अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari