सीसीएसयू ने फर्जीवाड़े को रोकने के लिए उठाया कदम

प्राइवेट स्टूडेंट का परीक्षा से पहले दो बार होगा वेरिफिकेशन

Meerut । अब सीसीएसयू में प्राइवेट परीक्षा देने वाले स्टूडेंट का परीक्षा से तुरंत पहले वेरिफिकेशन होगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी में फैसला लिया गया है। इसके तहत अब प्राइवेट परीक्षा के फार्म भरने वालों के फार्म का दो बार वेरिफिकेशन होगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक अक्सर ऐसा पाया जाता है कि कॉलेजों व साइबर कैफे की सेटिंग गेटिंग के चलते कई फर्जी स्टूडेंट के एडमिशन हो जाते है, इन्हीं पर लगाम लगाने का प्रयास है।

दो बार करेंगे वेरिफिकेशन

यूनिवर्सिटी ने साफ कहा है कि इस बार जो भी प्राइवेट फार्म भरे जा रहे है, उनके फार्म की परीक्षा से पहले दो बार वेरिफिकेशन कराए जाए, संबंधित वेरिफिकेशन दूसरे व बाहरी कॉलेजों से कराया जाए। वो इसलिए ताकि संबंधित कॉलेजों से वेरिफिकेशन कराने में पारदर्शिता नहीं रहेगी, यूनिवर्सिटी ने क्लीयर कर दिया है कि प्राइवेट स्टूडेंट में अगर कोई फर्जी होने की संभावना होती है तो उसकी रिपोर्ट भी की जाए। वेरिफिकेशन के दौरान कोई फर्जी पाया जाता है तो संबंधित कॉलेज व स्टूडेंट पर सख्त कार्रवाई होगी।

फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए ही वेरिफिकेशन किया जा रहा है, इस संबंध में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रो। वाई विमला, प्रोवीसी, सीसीएसयू

Posted By: Inextlive