भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट मैच में भारत की हालत खस्‍ता है। कोई भी भारतीय बल्‍लेबाज कैरेबियाई गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया। ऐसे में सबसे ज्‍यादा आलोचना झेल रहे हैं रोहित शर्मा जोकि टेस्‍ट में अपने खराब प्रदर्शन को लेकर हमेशा फैंस के निशाने पर रहे। टेस्‍ट में फेल होने पर टि्वटर पर रोहित का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। तो आइए जानें सीमित ओवरों का यह धुरंधर बल्‍लेबाज टेस्‍ट में क्‍यों है फिसड्डी...



वनडे में हिट, टेस्ट में फ्लॉप
एकदीवसीय मैच में सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर बनाने वाले रोहित शर्मा का टेस्ट रिकॉर्ड काफी खराब है। रोहित ने अभी तक कुल 16 टेस्ट मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.18 की औसत से कुल 896 रन बनाए हैं।

पिछली 15 पारियों में रहे फिसड्डी
रोहित ज्यादातर सभी बड़ी टेस्ट टीमों के खिलाफ टेस्ट मैच खेल चुके हैं। लेकिन टेस्ट में उनकी खराब फॉर्म अभी भी जारी है। पिछली 15 पारियों पर नजर डालें तो रोहित ने सिर्फ 3 अर्धशतक लगाए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari