धीरे-धीरे करके अब प्राइवेट मैसेजेस में Twitter अपना ग्राफ बढ़ाता जा रहा है। इसके डेवलपर ब्‍लॉग में कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि अब आपको जल्‍द ही इसके डायरेक्‍ट मैसेजिंग में सिर्फ 140 करेक्‍टर की शब्‍द सीमा से छूटकारा मिल जाएगा। आपको अपने ट्विटर अकाउंट के प्राइवेट मैसेजेस में 10000 करेक्‍टर तक लिखने की छूट जल्‍द ही मिलेगी।

ट्विटर भी खड़ा है टक्कर में
अब कहने की तो जरूरत नहीं है, कि मैसेजिंग स्पेस को लेकर चल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा में ट्विटर जल्द ही WhatsApp और Facebook Messenger से आगे निकलने के जुगत में लगा हुआ है। ऐसे में इस साइट की ओर से अब जल्द ही इंस्टेंट मैसेजेस की भी सुविधा यूजर्स को मिलने वाली है। इसके तहत आप अपने ट्विटर अकाउंट से भी जल्द ही तुरंत-तुरंत किसी को भी मैसेज कर सकने के कामयाब हो सकेंगे।
जुलाई तक करना होगा इंतजार
हां, ये बात जरूर है कि अभी इस तरह के नए बदलाव जुलाई तक तो नहीं आ सकेंगे। इसके अलावा ट्विटर ने इस बात की पूरी तरह से सहमति दे दी है कि अब इसके ऐप्स और सर्विसेस लंबे मैसेज फॉर्मेट को हैंडल कर सकेंगे। इसके लिए इसके ब्लॉग में यूजर्स को अपने API एडीशंस को रिव्यू करने, GET रिक्वेसट्स को अपडेट करने को कहा गया है। ऐसा करके आप अपने ट्विटर अकाउंट पर DM text की फुल लेंथ को देख सकेंगे। इसके बाद अब आप अपने लंबे DM text को समायोजित करने के लिए ऐप UI को एडजस्ट कर लें।  
फर्म में हुए कई बड़े बदलाव
यहां एक रोचक तथ्य यह है कि ट्विटर से जुड़ी ये खबर तब सुनने में आई है जब इस फर्म के अधिकारियों के पदों में भारी और सकारात्मक अंतर किया गया है। इंवेस्टर्स ने अधिकारियों के बदलाव की सराहना की है। इस घोषणा के साथ इसके शेयर ट्रेडिंग में भी काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि सिर्फ CEO लेवल के पदों में ही बदलाव किए गए हैं, बोर्ड में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma