-गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला, ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत

LUCKNOW: ठाकुरगंज के कुडि़याघाट पर मंगलवार शाम नहाने पहुंचे दो युवक नदी में डूबने लगे। बचाव के लिये उन्होंने गुहार लगाई। उन दोनों की गुहार सुनकर पहुंचे गोताखोरों ने उन्हें बाहर निकाला। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को इलाज के लिये आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

पैर फिसलने से गहराई में पहुंचे

वजीरगंज रिवर बैंक कालोनी निवासी प्रखर(20) अपने मामा सुरेश के साथ रहता था। उसकी मां का देहान्त हो चुका है और पिता उससे अलग रहते हैं। प्रखर वर्तमान में मामा के साथ रहकर उनकी परचून की दुकान में हाथ बंटाता था। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार शाम 6 बजे प्रखर अपने दोस्त राजाबाजार निवासी अनमोल (20) के साथ कुडि़याघाट पर गोमती नदी में नहाने के लिए पहुंचा। नहाते समय अचानक उनका पैर फिसला और वह गहराई में चले गये और डूबने लगे। दोनों ने मदद की लिए शोर मचाया। शोर सुनकर नदी किनारे मौजूद गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी और दोनों को बाहर निकाला। लोगों ने फोन कर पुलिस को घटना की इंफॉर्मेशन दी। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया। जहां इलाज केदौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक युवकों के मोबाइल फोन के जरिए उनके परिजनों को घटना की सूचना दी।

Posted By: Inextlive