-सिटी में लोगों से फर्जी बैंक ऑफिसर बन कर कर मांगे जा रहे अकाउंट और एटीएम डिटेल्स

-बिना कस्टमर के नॉलेज के अकाउंट से हो रही पैसों की निकासी

-अब तक सिटी में सामने आ चुके हैं ऐसे 10 मामले

-फ्रॉड करने वालों ने पुलिसकर्मियों को भी नहीं छोड़ा

JAMSHEDPUR : सिटी में इन दिनों लोगों को फोन कर खुद को बैंक अधिकारी बता कर उनसे बैंक अकाउंट नंबर व एटीएम का पिन कोड नंबर की जानकारी मांग कर अकाउंट से पैसे निकालने का मामला सामने आ रहा है। पुलिस ने ऐसे ही एक रैकेट का खुलासा किया है। इस मामले में दो युवकों को अरेस्ट कर पुलिस पूछताछ कर रही है। पकड़े गए दोनों युवक सिटी के ही एक कॉल सेंटर में काम करते थे। पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर दोनों को अरेस्ट ि1कया है।

खुद को बताते थे आरबीआई अधिकारी

घटना के संबंध में एसएसपी अमोल वी होमकर ने बताया कि रैकेट में शामिल लोग अपने को आरबीआई ऑफिसर्स बता कर लोगों से बैंक अकाउंट नंबर और एटीएम पिन कोड नंबर की मांग की जाती थी। इसके बाद बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते थे। पिछले 10 मई को एमजीएम थाना एरिया निवासी श्रीमति सम्मापति द्वारा दर्ज कम्प्लेन के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की थी।

AEGIS call centre Posted By: Inextlive