-आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल, ट्रॉमा सेंटर में एडमिट

LUCKNOW: इटौंजा एरिया में गुरुवार दोपहर ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। इसी बीच ट्रक ड्राइवर ने भी अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक अनियंत्रित होकर रोड साइड खाई में जा गिरा। इस हादसे में टेम्पो ड्राइवर और एक महिला की मौत हो गई। जबकि, तीन महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिये ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया। जहां उन सबकी हालत नाजुक बताई जा रही थी।

ट्रक से टकराकर पलटी टेम्पो

गुरुवार दोपहर टेम्पो (यूपी ब्क्ई/980ब्)सवारियां लेकर इटौंजा जा रही थी। इसी दौरान जब टेम्पो अर्जुन नगर के करीब पहुंचा, इसी दौरान ड्राइवर सराय धानू गांव निवासी बबलू यादव ने आगे जा रहे ट्रक (एचआरब्म्सी/987ब्) को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान बबलू ने टेम्पो से नियंत्रण खो दिया और साइड से ट्रक से टकराते हुए पलट गया। इसी बीच ट्रक भी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए खाई में जा गिरी। जिससे टेम्पो पर सवार ड्राइवर बबलू यादव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूनम सिंह, शारदा देवी, सबलायक, टेम्पो हेल्पर रोशन लाल मो। सईद गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकालकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने बबलू व पूनम को डेड डिक्लेयर कर दिया।

Posted By: Inextlive