खबर है की रविवार को अमेरिका के टेक्सास शहर में आयोजित एक कॉर्टून कॉन्टेस्ट के दौरान सुरक्षाकर्मी पर हमला करने वाले दो लोगों को पुलिस ने मार गिराया है.

अमेरिका के टेक्सास शहर में अमेरिकन फ्रीडम डिफेंस नाम की एक संस्था ने डालास के गार्लैंड में रविवार को पैगंबर मोहम्मद पर कार्टून बनाने की विवादित प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इसी कांटेस्ट के दौरान कुछ इस्लाम सर्मथकों ने चलती कार से अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल भी हो गया. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि फायरिंग प्रतियोगिता के विरोध में ही की गई थी. इस बीच खबर है कि घटना में घायल सुरक्षाकर्मी को भी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
गौरतलब है कि शूरू से ही इस प्रतियोगिता को उकसाने वाली प्रक्रिया माना जा रहा था क्योंकि ये इस्लाम के अनुयाईयों को आहत कर सकती थी. इस्लाम में पैगंबर मुहम्मद कर किसी प्रकार का रेखाचित्र या पेंटिंग भले ही वो सम्मानजनक तरीके से बनायी गयी हो, बनाना मना है. इसे धर्म विरुद्ध माना जाता है. ऐसे में इस्लाम की आलोचना करने वाले एक संगठन ने इस कॉन्टेस्ट का आयोजन किया और पैगंबर मोहम्मद का बेस्ट कार्टून बनाने वाले के लिए 10 हजार डॉलर के ईनाम की घोषणा भी की गई थी.


समचार एजेंसियों से मिल रही सूचनाओं के अनुसार गोलीबारी की घटना के बाद से अब इस कॉन्टेस्ट पर एफबीआई की भी नजर है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth