आप ने पपीता तो खाया होगा अगर नही भी खाया है तो आप ने देखा तो जरूर होगा। अगर आप ने दोनो ही काम नही किए हैं तो हम आप को आज एक ऐसे पपीते से मिलवाते हैं जिसे आप खा तो नही सकते पर उसे बेच कर लाखों रूपये जरूर कमा सकते हैं। क्‍योंकि जनाब ये कोई आम पपीता नही हैं जो किसी भी पपीते के पेड़ से आप को मिल जाए। ये है सोने का पपीता जो सिर्फ तस्‍करों के पास मिलता है।


कभी देखा है सोने का पपीतासोने का पपीता सुन कर आप भी हैरान रह गये ना। जनाब बात ही चौकाने वाली है कि सोने का पपीता कैसे हो सकता है। वो हुआ यूं कि सोने की तस्करी करने के लिए जब भाई साहब को कुछ नजर नही आया तो उन्होने सोने का पपीता ही बना डाला। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर पुलिस ने दो ऐसे तस्करों को हिरासत मे लिया है जिनके दिमाग की आप को दाद देनी होगी। सोने की तस्करी करने वाले दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। आरोपियों को हिरासत मे लेकर पुलिस उनसे पूछताछ करने मे जुटी है। लाखों मे है सोने की कीमत
आरोपी पपीते में सोना छिपाकर ला रहे थे। सोने की कीमत 78 लाख रुपये आंकी जा रही है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क के उपायुक्त गोविंद गर्ग ने बताया कि बैंकाक की फ्लाइट से आने वाले यात्रियों को रोका गया। जब सभी यात्रियों के सामन की सघन तलाशी ली गई तो उन्हे 2.6 किलोग्राम सोना मिला। सोना हैंड बैग में रखे पपीते में छुपाया गया था। इस सोने की कीमत 77.65 लाख रुपये आंकी जा रही है। सीमा शुल्क के अधिकारियों ने बताया कि कहा कि सोने को जब्त कर यात्रियों को हिरासत मे ले लिया गया है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra