दो नगर पंचायत अध्यक्ष और छह निगम पार्षद प्रत्याशियों का नामांकन हुआ कैंसिल

दिनभर चलता रहा विवाद, लोगों ने दर्ज कराई शिकायत

ALLAHABAD: किसी ने प्रस्तावक का हस्ताक्षर नहीं कराया तो कोई संपत्ति का ब्यौरा देने में लापरवाही कर गया। इसके अलावा भी छोटी-मोटी चूक का बड़ी भरपाई करनी पड़ गई। नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के साथ ऐसा ही हुआ। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद आधा दर्जन पार्षद प्रत्याशियों का दावा खारिज कर दिया गया। अब यह चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। इसके अलावा नगर पंचायत चुनाव में दो अध्यक्ष पदों के प्रत्याशियों का भी नामांकन कैंसिल किया गया है। देर शाम तक प्रत्याशी अपना नामांकन रद किए जाने पर विरोध व शिकायत दर्ज कराते रहे।

इनका हुआ नामांकन रद

सात नवंबर को नामांकन प्रक्रिया रद होने के बाद बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की जानी थी। सुबह से अलग-अलग कक्षों के आरओ के नेतृत्व में पत्रों की जांच शुरू की गई। शाम होते-होते अलग-अलग वार्ड के छह पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन कैंसिल कर दिए गए। इनके शपथ पत्रों में दी गई जानकारी अपूर्ण होने पर प्रशासन ने यह फैसला लिया। इसी तरह नगर पंचायत चुनाव में दो अध्यक्ष पदों के नामांकन भी कैंसिल किए गए। यह सभी निर्दलीय प्रत्याशी रहे। हालांकि, अपना नामांकन रद होने पर प्रत्याशियों ने विरोध भी दर्ज कराया। उनकी आरओ से लंबी बातचीत भी हुई। वार्ड 27 की रेहाना बानो ने लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है।

ये हुए चुनाव से बाहर

निकाय पद वार्ड प्रत्याशी का नाम

नगर निगम पार्षद 5 नेहा भारती

26 अनुजपाल, रीता

27 कामिनी देवी व रेहाना बानो

76 तारिक

नगर पंचायत अध्यक्ष विमल वर्मा (सिरसा) व सुभद्रा (झूंसी)

Posted By: Inextlive