कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार देर शाम सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के छिपे की सूचना मिली। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की छानबीन करना शुरू किया। देर रात अतंकियो ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पूरी रात चली गोलीबारी में चार अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं और दो जवान शहीद हो गए हैं


मरसेरी गांव में छुपे होने की थी सूचनासेना के एक अधिकारी ने आज बताया कुपवाड़ा जिले के चौकीबल में आज सुबह हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि जिले के चौकीबल इलाका में मरसेरी गांव स्थित एक घर में आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। गुरुवार शाम से सुरक्षा बलों ने आतंकियों को ढूंढने का अभियान शुरू किया था। जैसे ही सुरक्षाबल उस घर के पास पहुंचे जहां अतंकी छुपे थे उनपर हमला हो गया। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों पर जबावी हमला किया। मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए।इलाके में तलाशी अभियान जारी
सेना के अधिकारी ने बताया कि कल दोनों ओर की शुरूआती गोलीबारी में एक अधिकारी सहित दो सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए थे जिसके बाद उन्हें सेना अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।। उन्होंने बताया कि आगे की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। इलाके की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तलाशी अभियान जारी है।

Posted By: Prabha Punj Mishra