जीएम ऑफिस में भ्रष्टाचार, आवाज उठाने पर कर्मचारियों का उत्पीड़न

ALLAHABAD: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ के जनरल सेक्रेटरी ओपी पाठक, सेंट्रल प्रेसीडेंट, वर्किंग जनरल सेक्रेटरी मो। राशिद और केंद्रीय अध्यक्ष एसएन शर्मा ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर एनसीआर में बगैर मान्यता के दो महत्वपूर्ण कर्मचारी यूनियनों को संचालित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बगैर मान्यता के चल रहे यूनियन के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

20 जुलाई से शुरू होगा आंदोलन

जनरल सेक्रेटरी ओपी पाठक ने कहा कि नॉर्थ सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ लगातार रेल कर्मचारियों के हक की आवाज उठा रहा है। न्यू पेंशन स्कीम को खत्म करने, वेतनमान बढ़ाने, कर्मचारियों को एरियर समेत सभी भत्तों का भुगतान करने, सभी विभागों में पुन: वीआरएस स्कीम लागू करने की मांग की जा रही है। मो। राशिद ने आरोप लगाया कि एनसीआर के जीएम जान बूझकर बिना मान्यता प्राप्त यूनियन के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इसके विरोध में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ 20 जुलाई से अनशन व आंदोलन करेगा।

Posted By: Inextlive