-पहले कहा साकची में हुई चेन और मोबाइल की छिनतई

-आरोपियों को पकड़े जाने पर कहा मारपीट की गई थी

-पुलिस कर रही है कार्रवाई

द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल साकची थाना एरिया में सैटरडे की मार्निग बाइक सवार युवकों ने एक मौलाना से गोल्ड चेन और मोबाइल की छिनतई कर ली। इस घटना से परेशान पुलिस ने छापेमारी शुरू की और आरोपी युवकों को अरेस्ट कर लिया। बाद में पता चला कि यह मारपीट का मामला है जिसे छिनतई का बताया गया था। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

गोल्ड चेन व मोबाइल छिनतई की कराई कम्प्लेन

जानकारी के मुताबिक गोलमुरी मस्जिद रोड निवासी मौलाना परवेज आलम बाइक से साकची जा रहे थे। जुबिली पार्क रोड के पास ब्लैक पल्सर सवार दो युवकों ने उनके गले से गोल्ड चेन और मोबाइल की छिनतई कर फरार हो गए। इस संबंध में साकची थाना में कम्प्लेन दर्ज कराई गई।

हुआ झूठ का खुलासा

इस घटना के बाद पुलिस एक्टिव हुई और पल्सर सवार युवकों को बिरसानगर से अरेस्ट कर लिया। बाद में पुलिस ने मौलाना परवेज आलम को भी बुलाया और पूछताछ की तो पता चला कि छिनतई नहीं हुई है। यह मारपीट का मामला है। पकड़े गए युवकों के नाम अमित सिंह और रोहित सिंह हैं। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

Posted By: Inextlive