चीन की ओर बढ़ रहे चक्रवाती तूफान चान-होम से चीन में बड़े स्‍तर का नुकसान होने की उम्‍मीद नजर आ रही है। तूफान की भयानकता देखते सरकारी एजेंसियों ने अब तक लगभग 8.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचा दिया है।


चीन में चक्रवाती तूफानचक्रवाती तूफान चान-होम के चीन की राजधानी शंघाई की ओर बढ़ने के बाद अब तक 8.65 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है। चक्रवात के खतरे को देखते हुए सरकारी एजेंसियों ने 28,000 से ज्यादा जहाजों को वापस बुला लिया गया है। इसके साथ ही चीन के कई प्रांतों में तेज बारिश और आंधी आने की पुष्टि हुई है। ज्ञात हो कि इस तूफान का केंद्र झेचियांग प्रांत से 235 किलोमीटर बताया जा रहा है और तूफान 20 किलोमीटर प्रतिघंटे के हिसाब से आगे बढ़ रहा है। सबसे प्रलयकारी भूकंप होने की आशंका
चीन की आधिकारिक एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक यह एक अत्यंत ही प्रलयकारी तूफान होने की आशंका है। इससे पहले साल 1949 में एक प्रलयकारी भूकंप आया था जब चीन इस भूकंप से बुरी तरह प्रभावित हुआ था।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra