पिछले दिनों अमेरिका के टेम्पे एरिजोना में उबर टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित एक ड्राइवरलेस कार ने सड़क चलते ऐलेन हर्जबर्ग नाम की एक महिला को कुचल दिया था जिससे हॉस्पिटल ले जाते वक्त ही उसकी मौत हो गई थी। अब इस केस को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि उस महिला के परिवार वालों ने उबर के साथ इस मामले में समझौता कर लिया है।


उबर और महिला के हसबेंड के बीच समझौताड्राइवरलेस कार से हुई मौत का केस देख रही लॉ फर्म का कहना है कि उबर और महिला के परिवार वालों के बीच इस मामले को लेकर समझौता कर लिया गया है। हालांकि इस समझौते में महिला की बेटी और उसके हसबेंड ने कंपनी के सामने क्या शर्तें रखी हैं, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। इसके अलावा फिलहाल हर्जबर्ग की बेटी और उसके पति के नाम को भी जाहिर नहीं किया गया है। फर्म के माध्यम से सिर्फ दोनों पार्टीयों के बीच समझौता होने की बात सामने आई है और कहा जा रहा है कि अब केस पूरी तरह से हल हो चुका है।  ऐसे हुई थी महिला की मौत
उबर टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित एक ड्राइवरलेस कार ने 18 मार्च, 2018 को अमेरिका के टेम्पे, एरिजोना में ऐलेन हर्ज़बर्ग, जिसकी उम्र 49 साल थी, उसे सड़क पर कुचल दिया। इसके बाद हॉस्पिटल ले जाते समय ही उस महिला की मौत हो गई। पुलिस का इस मामले में कहना था कि कार अपने आप चल रही थी यानी कार को चलाने वाला शख्स पीछे बैठा हुआ था। जब हर्जबर्ग अपनी साइकिल के साथ पैदल रास्ता पार करने की कोशिश कर रही थी, तो यह ड्राइवरलेस कार ने उसे सामने से कुचल दिया। कार की टेस्टकंपनी की ओर से जारी किये गए बयान में सामने आया कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त टेम्पे में ड्राइवरलेस कार की टेस्टिंग की जा रही थी। इससे पहले अमेरिका के कुछ शहर पिट्सबर्ग, सैन फ्रांसिस्को और टोरंटो में भी इसकी टेस्टिंग की गई थी। यह टेस्टिंग वर्ष 2016 से ही हो रही है, लेकिन इस घटना के अलावा अभी तक किसी तरह की कोई दुर्घटना नहीं हुई थी।

Posted By: Mukul Kumar