650 सीटों के लिए ब्रिटेन में हुए आम चुनाव को लेकर मतदान हो चुके हैं. मतदान के बात अब मतों की गिनती जारी है. गिनती के बीच-बीच में मिल रहे रुझानों के अनुसार अभी तक लेबर पार्टी आगे चल रही है. अभी तक के मिले नतीजों के अनुसार लेबर पार्टी ने अभी तक कुल 28 सीटें जीत ली हैं.

कुछ ऐसी है जानकारी
वहीं दूसरी ओर मतों की गिनती के आधार पर डेविड कैमरन की सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी को 17 सीटों के साथ जीत मिली है. इसके साथ ही स्कॉटिश नेशनल पार्टी भी कंजरवेटिव पार्टी को बेहतरीन तरीके से टक्कर दे रही है. यह पार्टी भी अभी तक 17 सीटों को जीत चुकी है. चुनाव के ऐसे नतीजों को देखते हुए अभी से जीत की ओर बढ़ रही पार्टी में खुशी की लहर दिखाई पड़ रही है.
डेविड कैमरन एक बार फिर आजमा रहे किस्मत  
बताते चलें कि यहां के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन पिछली बार के बाद इस बार भी चुनावों में दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी किस्मत को आजमाते नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी को एड मिलीबैंड की लेबर पार्टी सामने आ रहे नतीजों के अनुसार कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. अब आखिरी फैसला आने के बाद ही संभव स्थिति को बयां किया जा सकेगा.
मिलीबैंड के आगे आने के लग रहे कयास
फिलहाल अभी तक के नतीजों के अनुसार लेबर पार्टी आगे बढ़ती नजर आ रही है. वहीं एड मिलीबैंड के देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में 10, डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं. फिलहाल लोगों के बीच में उत्सुक्ता बनी हुई है और चुनाव के नतीजे पूरी तरह से आने बाकी है. उसी के बाद कुछ कहा जा सकेगा.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma