दुनिया को कोरोना से मुक्ति मिल सके इसके लिए यूनिसेफ ने बड़ा कदम उठाया है। यूनीसेफ दुनियाभर में कोरोना का टीका उपलब्ध कराएगा। इसका इंतजाम करना शुरु भी कर दिया है।


संयुक्त राष्ट्र (प्रेट्र)। कोरोना वैक्सीन आने के बाद सभी देशों को यह उपलब्ध हो सके, इसके लिए यूनिसेफ इसकी खरीद और उपलब्धता का जिम्मा स्वयं उठाएगा। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) दुनिया का सबसे बड़ा एकल टीका खरीदार है, जो सालाना 100 देशों की ओर से नियमित टीकाकरण और संक्रमण रोकने के लिए दो अरब से ज्यादा टीकों की खरीद करता है। यूनिसेफ, रिवॉवल्विंग फंड ऑफ द पैन अमेरिका हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (पीएएचओ) के सहयोग से कोरोना टीकों की खरीद और खुराक की आपूर्ति कोवैक्स ग्लोबल वैक्सिन फैसिलिटी की तरफ से 92 निम्न और निम्न मध्यम आय वाले देशों के लिए करेगा।

बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा अभियान
यूनिसेफ ने बताया कि यह संगठन 80 उच्च आय वाले देशों की खरीद को समर्थन देने के लिए खरीद समन्वयक के रूप में भी काम करेगा। इन देशों ने कोवैक्स फैसिलिटी में हिस्सा लेने का इरादा जाहिर किया है और ये सभी अपने बजट से टीके का प्रबंध करेंगे। टीके की खरीद और वितरण प्रयास में 170 से ज्यादा देश शामिल हैं और यह अपनी तरह का दुनिया का सबसे बड़ा और तेज अभियान हो सकता है। यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा फोर ने कहा कि यह सरकारों, उत्पादनकर्ताओं और बहुपक्षीय सहयोगियों के बीच साझेदारी के जरिए कोरोना महामारी के खिलाफ बड़ी लड़ाई जारी रखने का हिस्सा है। यूनिसेफ यह प्रयास विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), गावी द वैक्सिन अलायंस, द कॉलिशन फॉर एपिडेमिक प्रिपेयर्डनेस इनोवेशन (सीईपीआई), पीएएचओ, विश्व बैंक, द बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर करेगा। कोवैक्स फैसिलिटी दुनिया के हर देश के लिए खुली है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी देश भविष्य में कोरोना का टीका हासिल करने से वंचित नहीं रह जाए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari