केंद्रीय गृह सचिव कोविड-19 के बढ़ते मामलों और हालातों पर आज गुरुवार को समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते मामलों और खतरे को रोकने के कदमों पर केंद्रित होगी।


नई दिल्ली (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने चिंता व्यक्त की है। सूत्रों के मुताबिक वह गुरुवार शाम दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में संक्रमण की स्थिति पर समीक्षा बैठक करेंगे। कोविड स्थिति को लेकर बुलाई गई यह बैठक वर्चुअल मोड में होगी और उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के मुख्य सचिव या उनके प्रतिनिधि इन राज्यों के वरिष्ठ पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लेंगे।बढ़ते मामलों को देखते हुए बैठक बुलाई गई


केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल और केंद्रीय स्वास्थ्य और केंद्रीय गृह मंत्रालय के अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे। बैठक को भारत में गुरुवार को 90,928 ताजा कोविड -19 मामलों और 325 मौतों की एक दिवसीय स्पाइक को देखते हुए बुलाया गया है। भारत में दैनिक सकारात्मकता दर 6.43 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 19,206 रिकवरी दर्ज

देश में सक्रिय केसलोड 2,85,401 तक पहुंच गया, जबकि पिछले 24 घंटों में 19,206 रिकवरी दर्ज की गई। इस बीच, देश में कोविड के नए वेरिएंट की संख्या 2,630 तक पहुंच गई, जिसमें महाराष्ट्र (797) शीर्ष पर रहा, इसके बाद दिल्ली (465), राजस्थान (236) और केरल (234) का स्थान रहा। बुधवार को केंद्र ने देश में ओमिक्रोन से संबंधित पहली मौत की पुष्टि की। कोविड के मामलों की संख्या में तेजीभारत में कोविड के मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। देश के कई शहर अपने मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज कर रहे हैं। मुंबई में 15,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए- मार्च 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक एकल-दिवसीय उछाल देखा गया। इसके अलावा दिल्ली में बुधवार को 10,665 नए मामलों के साथ कोविड के मामले दोगुने हो गए हैं।

Posted By: Shweta Mishra