देश में तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों और सरकार के बीच आज दोपहर में पांचवें राउड की बातचीत होनी है। हालांकि इससे पहले अपने निवास पर पीएम मोदी 4 केंद्रीय मंत्रियों के साथ मीटिंग कर विचार-विमर्श कर रहे हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। शनिवार को आंदोलनकारी किसानों के साथ पांचवें दौर की बातचीत से पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल और नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की। आंदोलनकारी किसानों के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री के निवास पर बैठक चल रही है। बैठक से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने मीडिया को बताया कि किसानों के साथ बैठक आज दोपहर 2.00 बजे शुरू होगी, और उन्होंने कहा कि वह वार्ता के सकारात्मक निष्कर्ष की उम्मीद कर रहे हैं।सरकार को लिखित में देना चाहिए कि एमएसपी जारी रहेगा


इससे पहले आज किसान महापंचायत के अध्यक्ष किसान नेता रामपाल जाट ने कहा कि अगर आज की वार्ता सकारात्मक पहलू पर संपन्न नहीं हुई तो आंदोलन और ज्यादा बड़ा होगा। राजस्थान के किसान एनएच -8 के साथ दिल्ली की ओर मार्च करेंगे और जंतर मंतर पर डेरा डालेंगे। सरकार को तीन काले कानूनों को वापस लेने की घोषणा करनी चाहिए और लिखित में देना चाहिए कि न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रहेगा। सरकार ने कृषि कानूनों में कुछ संशोधन का आश्वासन दिया था

किसानों के आंदोलन ने आज दसवें दिन में प्रवेश किया, जिसमें बड़ी संख्या में किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में और उसके आसपास एकत्र हुए।इतनाह ही नहीं आज की वार्ता में बात न बनने पर प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा मंगलवार 8 दिसंबर को भारत बंद बुलाया गया है। 3 दिसंबर को किसानों ने केंद्र के साथ चौथे दौर की वार्ता की इसमें सरकार ने कृषि कानूनों में कुछ संशोधन की बात की थी।

Posted By: Shweta Mishra