दुनिया में जितनी भी बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं उनकी एक अलग पहचान हैं। ये मल्‍टीनेशनल कंपनीज इसलिए मशहूर हुईं क्‍योंकि इनके प्रोड्क्‍ट काफी अच्‍छे होते हैं। लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता। जब समय खराब होता है तो बड़े-बड़े नाम पलक झपकते ही मिट्टी में मिल जाते हैं। आज हम आपको ऐसी ही बड़ी कंपनियों के काले कारनामे दिखाएंगे जिसने इनके नाम पर कालिख पोत दी।


2. फोन की फटी बैटरी :दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल मेकर कंपनी सैमसंग भी 2016 में अपने Galaxy Note 7 हैंडसेट के जरिए खूब बदनाम हुई। बताया जाता है कि इस फोन की बैटरी फट जाती है। सोशल मीडिया पर फटी हुई बैटरी वाले कई फोनों की तस्वीरें वायरल हुईं। जिसके बाद कंपनी को अपने इस हैंडसेट को वापस लेना पड़ा।4. ये कॉफी तो नस्लीय निकली :अमेरिका की मशहूर कॉफी कंपनी 'स्टारबक्स' अपने एक कैंपेन का लेकर काफी ट्रोल हुई। कंपनी ने 'रेस टुगेदर' नाम का एक कैंपेन शुरु किया जो बुरी तरह पिट गया। लोगों ने कैंपेन पर कई सवाल खड़े कर दिए। आखिर में कंपनी को इसे बंद करना ही पड़ा।6. इनके बर्गर में मिला घोड़े का मीट :
ब्रिटेन की बहुत बड़ी रिटेल कंपनी टेस्को साल 2013 में एक बड़े विवाद में फंस गई थी। बताते हैं कि कंपनी अपने स्टोर पर बर्गर बेच रही थी, जिसमें घोड़े का मीट मिला हुआ था। लोगों ने इसकी शिकायत की, इसका असर कंपनी के शेयर पर भी पड़ा।8. नहीं पिला पाए पानी :


मशहूर कोक कंपनी कोका-कोला भी अपने एक एड कैंपेन को लेकर आलोचना का शिकार हुई है। साल 2004 में कंपनी ने यूके में 'दसानी' ब्रांड का ड्रिंकिंग वॉटर लॉन्च किया और इसकी टैगलाइन थी 'Can't live without spunk' जबकि ब्रिटिश इंग्लिश में स्पंक का मतलब सीमन से है। बस फिर क्या बवाल होना तय था और कंपनी को यह प्रोड्क्ट सफल नहीं हो सका।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari