IPS Transfer in UP : अशोक मुथा वाराणसी तो प्रीतिंदर सिंह बने आगरा के पुलिस कमिश्नर
IPS Transfer in UP : उत्तर प्रदेश में 16 आईपीएस अफसरों को बनारस आगरा नोएडा गाजियाबाद और प्रयागराज में नई पोस्टिंग मिली है। आईपीएस अशोक मुथा जैन वाराणसी के नए पुलिस कमिश्नर बने है।
लखनऊ (एएनआई)। IPS Transfer in UP : उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार रात 16 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रयागराज, आगरा और गाजियाबाद शहरों में पुलिस आयुक्तालय प्रणाली को लागू करने के लिए उत्तर प्रदेश कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद 16 आईपीएस अधिकारियों को नई पोस्टिंग पर भेजा गया। इसमें बनारस, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद और प्रयागराज में नए पुलिस आयुक्तों की तैनाती की गई है।
Via : @clickanchal pic.twitter.com/0RLMnzn1AM — inextlive (@inextlive)
जानें किसे मिला कहां का चार्ज
लक्ष्मी सिंह को नोएडा का पुलिस आयुक्त, अजय मिश्रा को गाजियाबाद का पुलिस आयुक्त, प्रीतिंदर सिंह को आगरा का पुलिस आयुक्त, रमित शर्मा को प्रयागराज का पुलिस आयुक्त और अशोक मुथा जैन को वाराणसी का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। एसएसपी गाजियाबाद मुनिराज को एसएसपी अयोध्या, वर्तमान एसएसपी प्रशांत वर्मा को एसपी बहराइच, एसएसपी प्रयागराज शैलेश पांडेय को एसएसपी मथुरा और एसएसपी मथुरा अभिषेक यादव को लखनऊ मुख्यालय का एसपी इंटेलिजेंस नियुक्त किया गया है।
#Agra के पुलिस कमिश्नर बने डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह। पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद होंगे पहले आयुक्त। पूर्व में आगरा के एसएसपी रह चुके हैं डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह।#AgraNews
📸 by : @mkrishna111087 pic.twitter.com/iy1mqKoPfT