UP Assembly Elections 2022 : अपना दल ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी ने सुनील पटेल को वाराणसी के रोहनिया और मरिआहू विधानसभा सीट से डॉक्टर आरके पटेल को मैदान में उतारा है।


लखनऊ (एएनआई)। UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाली अपना दल (एस) ने बुधवार को दो और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। अपना दल भाजपा के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रहा है। पार्टी 18 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और अब तक 17 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा चुकी है। पार्टी ने आज उम्मीदवारों की बारहवीं सूची जारी की। अपना दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर सुनील पटेल को वाराणसी के रोहनिया निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है। पार्टी ने मरिआहू विधानसभा सीट से डॉक्टर आरके पटेल को मैदान में उतारा है।स्वार सीट से हैदर अली खान को मैदान में उतारा


पार्टी ने रामपुर जिले की स्वार सीट से हैदर अली खान को मैदान में उतारा है। अपना दल ने कायमगंज से डॉक्टर सुरभि, घाटमपुर से सरोल कुरील, मौरानीपुर से रश्मि आर्य और नानपारा से राम निवास वर्मा को टिकट दिया है। इसके अलावा, नागेंद्र प्रताप सिंह को कौशाम्बी की चैल से, लक्ष्मीकांत रावत को रायबरेली की बछरावां सीट से, जबकि पार्टी ने पूर्व विधायक वाचस्पति को बारा से उम्मीदवार बनाया है। अपना दल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का एक घटक है। पिछली बार अपना दल 11 सीटों पर उतरा था

बता दें कि 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में, अपना दल ने 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था और नौ सीटों पर सफलता हासिल की थी। इस बार पार्टी 18 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों के मतदान के दो चरण संपन्न हो चुके हैं, जबकि राज्य में पांच चरणों में मतदान होगा। शेष पांच चरणों के लिए 20 फरवरी, 23, 27 मार्च, 3 मार्च और 7 को मतदान होगा। वहीं मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

Posted By: Shweta Mishra