कल्याणपुर अंबेदकरपुरम में गंगा इनक्लेव में खाली पड़े 285 फ्लैटों के रेट 5-15 परसेंट कम करने की तैयारी।


कानपुर। केडीए के बाद अब आवास विकास भी अपने खाली पड़े फ्लैटों की कीमते कम करने की तैयारी में है। नई कीमतें तय करने के लिए आवास विकास की ओर से पहले से ही एक कमेटी बनाई गई थी। जिसने आवास विकास परिषद के यूपी भर में खाली पड़े फ्लैटों की कीमतों का निर्धारण किया गया। अब 16 दिसंबर को लखनड्ड में आवास विकास परिषद के बोर्ड की मीटिंग होगी। जिसमें फ्लैटों की कीमतें कम करने को लेकर अंतिम मुहर लगेगी। इसमें कानपुर में आवास विकास तीन अंबेदकरपुरम में भी खाली पड़े 285 फ्लैट शामिल होंगे जिनकी कीमतें कम होने की पूरी उम्मीद हैं।11 हजार फ्लैट खाली
आवास विकास परिषद के एक सीनियर अफसर के मुताबिक यूपी भर में आवास विकास के 11 हजार से ज्यादा फ्लैट खाली पड़े हैं। इसमें कानपुर में योजना-3 के 285 फ्लैट भी शामिल हैं। गंगा इनक्लेव के इस मल्टीस्टोरी प्रोजेक्ट में 2 और 3 बीएचके फ्लैट शामिल हैं। इनकी कीमतों में 5 से 15 परसेंट तक की कमी होने की संभावना है।आवास विकास ही इस योजना को आईएसओ सर्टिफिकेशन भी मिला है।kanpur@inext.co.in

Posted By: Mukul Kumar