UP Board Class 10th 12th Result 2020: उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित 10वीं व 12वीं की परीक्षा का परिणाम 27 जून को जारी होने जा रहा है। स्‍टूडेंट्स अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख पाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि परिणाम किन वेबसाइट पर उपलब्‍ध होंगे।

कानपुर। यूपी बोर्ड जून 2020 के महीने में अपना 12 वीं और 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रहा है। बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम इसकी ऑफीशियल वेबसाइट http://upresults.nic.in/ पर दिखाया जाएगा। परीक्षा परिणाम की घोषणा से पूरे उत्तरप्रदेश में फरवरी और मार्च में आयोजित परीक्षाएं देने वाले लाखों छात्रों के लिए तनाव पूर्ण प्रतीक्षा की घड़ी खत्‍म हो जाएगी।

UP Board Class 10th, 12th Result 2020: यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा का परिणाम शनिवार, 27 जून को
लखनऊ में जारी किए जाएंगे। कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण इस बार परिणाम में देरी हुई है। जिन स्‍टूडेंट्स ने इस वर्ष परीक्षा दी है वह अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
परिणाम दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर जारी होने की आशा है।

यूपी बोर्ड रिजल्‍ट 2020 के परिणाम का इतने स्‍टूडेंट्स कर रहे इंतजार
यूपी बोर्ड 2020 की परीक्षा फरवरी माह में हुई थी। उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक अकेले हाईस्‍कूल की परीक्षा में राज्‍य भर से 30.24 लाख स्‍टूडेंट्स ने एग्‍जाम दिया था। इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा 25.86 लाख स्‍टूडेंट्स ने दी। 12वीं की परीक्षा 1464604 छात्र व 1121836 छात्राओं ने दी। 10वीं व 12वीं को मिलाकर परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे स्‍टूडेंट्स की संख्‍या 56.11 लाख है।

Posted By: Inextlive Desk