यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने आधी रात को सीएम योगी के 'सुनो केजरीवाल' वाले ट्वीट का जवाब 'सुनो योगी जी' कहकर दिया है। इस दाैरान सीएम केजरीवाल ने यह भी आराेप लगाया जब कोविड की दूसरी लहर के दौरान लोगों के शव नदी में बह रहे थे तब योगी विज्ञापन दे रहे थे।

नई दिल्ली (एएनआई)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ के बीच 'सुनो' संबोधन के साथ बयानबाजी शुरू हो गई है। अरविंद केजरीवाल ने भी सोमवार को यूपी में अपने समकक्ष योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि सुनो योगी जी, बस रहने दो। जब यूपी के लोगों की लाशें नदी में बह रही थीं, तब आप करोड़ों रुपए खर्च करके अपनी झूठी तालियों का विज्ञापन दे रहे थे। आपके जैसा शातिर और क्रूर नेता कभी नहीं देखा।

सुनो योगी,
आप तो रहने ही दो। जिस तरह UP के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके Times मैगज़ीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन दे रहे थे। आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा। https://t.co/qxcs2w60lG

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2022

सुनो केजवरीवाल कह सीएम योगी ने किया ट्वीट
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी सीएम योगी आदित्यनाथ के उस ट्वीट के जवाब में आई जिसमें उन्होंने कल सोमवार को कहा था कि सुनो केजरीवाल, जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया। छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया। आपको मानवताद्रोही कहें या...।

प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से बाहर कर दिया
योगी ने यह भी कहा, केजरीवाल में झूठ बोलने की कला है। जब पूरा देश पीएम के नेतृत्व में कोरोना से जूझ रहा था, केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से बाहर कर दिया। बिजली-पानी का कनेक्शन काट दिया गया और सो रहे लोगों को बसों से यूपी बॉर्डर पर भेज दिया। घोषणा की गई कि आनंद विहार के लिए बसें जा रही हैं, उससे आगे यूपी-बिहार के लिए बसें उपलब्ध रहेंगी। यूपी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था की और उन्हें सुरक्षित वापस लाई।
मुंबई छोड़ने के लिए मुफ्त ट्रेन टिकट दिया
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद में विपक्षी दलों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर प्रवासी मजदूरों को घर लाैटने के लिए उकसाने का आरोप लगाया। इससे मुंबई और दिल्ली मेंसंकट पैदा हो गया है। कांग्रेस ने प्रवासी श्रमिकों को मुंबई छोड़ने के लिए मुफ्त ट्रेन टिकट दिया। वहीं, दिल्ली सरकार ने जीपों में झुग्गियों का चक्कर लगाया और माइक पर ऐलान किया कि जो भी घर जाना चाहता है, शहर से निकलने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है।

Posted By: Shweta Mishra