- घर बैठे मिल रही सुविधा, बेवजह ना जाएं थाने

- एप पर पुलिस कर रही समस्याओं का निस्तारण

GORAKHPUR: थानों पर जाने में हो रही प्रॉब्लम से पुलिस का यूपी कॉप एप काफी मददगार साबित हो सकता है। आनलाइन सिटीजन सर्विस की सुविधाएं एप पर मिल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसके जरिए आने वाली सभी शिकायतों के निस्तारण पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए अलग से मॉनीटरिंग सेल बनाई गई है। यूपी कॉप एप का प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है।

चोरी सहित अन्य तरह की करें शिकायत

उन पस्थितियों में जब कोई पीडि़त थाने पर नहीं पहुंच पा रहा है। तो वह ऑनलाइन शिकायतें दर्ज करा सकता है। ऐसे मामले जिनमें अज्ञात अभियुक्त हो, उसकी भी एफआईआर घर बैठे दर्ज कराई जा सकती है। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एप को डाउनलोड करना होगा। मोबाइल नंबर के आधार पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

- यूपी कॉप ई एफआईआर में सुविधा

वाहन चोरी

वाहन लूट

सामान्य चोरी

नकबजनी

साइबर क्राइम

पर्स, बैग, चेन मोबाइल चोरी-छिनौती

नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी

ऑनलाइन मिल रही ये व्यवस्था

ई एफआईआर का रजिस्ट्रेशन

एफआईआर देखने की सुविधा

किसी भी खोई हुई वस्तु की एफआईआर

अपना थाना खोजने के संबंध में सुविधा

चुराए और बरामद किए गए वाहनों की जानकारी

कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवाने की सुविधा

किराएदारों का वेरीफिकेशन

किसी के खराब व्यवहार की जानकारी

साइबर जागरूकता

शिकायतकर्ता के मोबाइल पर एसएमएस की सुविधा

क्राइम का मुकदमा दर्ज होने पर सूचना

मुकदमे की विवेचना ट्रांसफर होने की जानकारी

अभियुक्त के गिरफ्तार होने की सूचना

माल बरामदगी होने के बारे में जानकारी

चार्जशीट और फाइनल रिपोर्ट लगाने संबंधी सूचना

जांच अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर

यूपी कॉप आवेदन निस्तारण

कैरेक्टर वेरीफिकेशन 723 470

ई एफआईआर 79 38

शिकायत 43 26

किराएदार वेरीफिकेशन 02 00

घरेलू सहायता वेरीफिकेशन 06 06

कर्मचारी वेरीफिकेशन 20 12

पोस्टमार्टम रिपोर्ट 121 18

कार्यक्रम 07 03

जुलूस अनुरोध 05 01

टोटल 1006 574

यूपी कॉप एप पब्लिक के लिए महत्वपूर्ण है। गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड करके सुविधा ली जा सकती है। एप के जरिए आने वाली शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है।

डॉ। सुनील गुप्ता, एसएसपी

Posted By: Inextlive