उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में एक ओर जहां प्रत्‍याशी भारी अंतर के साथ जीत दर्ज की है तो वहीं कुछ प्रत्‍याशियों ने हारते-हारते जीत का हार पहन लिया। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम शनिवार 11 मार्च को घोषित किये गये। चुनाव परिणामों में बीजेपी प्रदेश में प्रचंड बहुमत की पार्टी बन कर उभरी। सपा बसपा और कांग्रेस बीजेपी के सामने ताश के पत्‍तों की तरह बिखरी हुई नजर आई। चुनाव परिणाम ने सभी को चौंका कर रख दिया। कुछ प्रत्‍यशियों की किस्‍मत ने उन्‍हें कुछ वोटों के अंतर से बचा लिया। हम आप को बीजेपी बसपा और सपा के उन प्रत्‍याशियों से मिलवाने जा रहे हैं जो बहुत छोटे अंतर से जीते।


बीजेपी प्रत्याशी ने 538 वोटों से बचाई इज्जतउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी मोदी लहर में एक के बाद एक सीट पर अपनी जीत की इबारत लिखती चली गई। आप को जानकर हैरानी होगी कि मुहम्मदाबाद गोहना की सीट पर बीजेपी के श्रीराम सोनकर मात्र 538 वोटों से जीते हैं। दूसरे नंबर पर रहे बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजेन्द्र कुमार ने उन्हें कड़ी टक्कर दी पर किस्मत सोनकर के साथ रही। वहीं मांट सीट पर बहुजन समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल में कांटे की टक्कर हुई। इस टक्कर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्यामसुंदर शर्मा ने राष्ट्रीय लोक दल के योगेश चौधरी को मात्र 432 वोटों से हराया। बुलंद किस्मत ने दिलाई 193 वोटों से जीत
बीजेपी एक ओर जहां प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है वहीं बीजेपी के कुछ प्रत्याशियों को अपनी इज्जत बचाना भी मुश्किल पड़ गया। मीरापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना समाज वादी पार्टी के लियाकत अली से मात्र 193 वोटों से जीते। वहीं रामपुर मनिहांरान विधानसभा सीट पर बीजेपी के देवेन्द्र कुमार निम बहुजन समाज वादी पार्टी के प्रत्याशी रविन्द्र कुमार मोलहू से 595 वोटो से जीते। इन चार सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत काम आई। उन्होंने हारते-हारते जीत का स्वाद चखा।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra