उत्‍तर प्रदेश के राज्‍यपाल राम नाइक ने शनिवार को एक कार्यक्रम में राष्‍ट्रगान को बीच में ही रुकवा दिया। जिसके बाद वह विवादों में घिर गए हैं। बताते चलें कि राम नाइक राजभवन में आयोजित नए मंत्रियों के शपथग्रहण समारोह में मौजूद थे।

और रोक दी राष्ट्रगान की धुन
अखिलेश सरकार के छठे विस्तार में राज्यपाल राम नाईक चर्चा में आ गए। राजभवन में शपथ ग्रहण के बाद उस समय सब स्तब्ध हो गए जब राज्यपाल राम नाईक ने राष्ट्रगान की धुन बजाना शुरू कर चुके बैंड को बीच में ही रोक दिया। माना जा रहा है उससे पहले राज्यपाल को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलानी थी। इस शपथ के बाद राष्ट्रगान हुआ। मंत्रिमंडल विस्तार या फिर शपथ ग्रहण समारोह के बाद पारंपरिक रूप से राष्ट्रगान होता है। आज भी वही हुआ लेकिन तय कार्यक्रम के अनुसार शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल राम नाईक को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलानी थी और उसके बाद राष्ट्रगान बजना था।
राष्ट्रगान से पहले शपथ कराना चाहते थे राज्यपाल
मंत्रिमंडल के विस्तार का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होते ही राष्ट्रगान की धुन बजने लगी। राज्यपाल नाईक ने इशारे से सामने खड़े हुए लोगों से बैठने को कहा। शायद वह शपथ पहले कराना चाहते थे। इस बीच उनके साथ मौजूद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नाईक का हाथ पकड़ा। वह शायद कहना चाह रहे होंगे कि जब धुन बजनी शुरू हो गई है तो बीच में मत रोकिये। असमंजस के बीच ये खबर बैंड की टीम तक पहुंची कि राज्यपाल राष्ट्रगान की धुन को रुकवा रहे हैं। इसके बाद बैंड बंद हो गया। राज्यपाल ने फिर शपथ दिलायी और उसके बाद फिर से राष्ट्रगान शुरू हुआ।

उठने लगे सवाल

राज्यपाल के इस कदम पर लोगों ने सवाल उठाया है। राजभवन के एक अधिकारी ने हालांकि साफ किया कि यह छोटी की गलतफहमी के कारण हुआ और राष्ट्रगान का अपमान करने की कोई मंशा नहीं थी। कांग्रेस ने इस चूक के लिए जिम्मेदार लोगों से माफी मांगने को कहा है। कांग्रेस प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निन्दनीय है। वहीं बीजेपी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि राजभवन में होने वाले सारे समारोह के बाद राष्ट्रगान की परंपरा है और राज्यपाल राम नाईक ने उन्हीं परंपराओं का पालन किया। आज एकता की शपथ ली जानी थी और देश भर में इस तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं। यहां भी शपथ ली जानी थी और शपथ पत्र की प्रतियां पहले ही सबको बांट दी गई थीं।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari