UP Rain Schools Closed : यूपी सीएम योगी ने राज्य में बारिश प्रभावित जिलों में राहत कार्य चलाने व प्रभावित लोगों को राहत राशि प्रदान करने का निर्देश दिया। लगातार बारिश के दौरान फसलों को हुए नुकसान से किसान परेशान हैं। वहीं आज बाराबंकी और लखीमपुर खीरी जिलों में कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

लखनऊ (एएनआई)। UP Rain Schools Closed : उत्तर प्रदेश में हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहीं आज राज्य के कुछ हिस्सों में स्कूल बंद रहेंगे। बाराबंकी और लखीमपुर खीरी जिलों में खराब मौसम की स्थिति और आईएमडी की मौसम चेतावनी को ध्यान में रखते हुए प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल आज, 12 सितंबर को बंद रहेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को बारिश प्रभावित जिलों में राहत कार्य चलाने का निर्देश दिया।

Uttar Pradesh | All schools from pre-primary to class 12 to remain closed today, 12th September in the wake of inclement weather conditions in Barabanki and Lakhimpur Kheri districts and a weather warning by IMD. pic.twitter.com/O9G8h0QpND

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 12, 2023


सीएम ने राहत राशि देेने का दिया निर्देश
सीएम योगी ने अधिकारियों को खराब मौसम से प्रभावित लोगों को राहत राशि प्रदान करने का भी निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति में जल निकासी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही नदियों के खतरे के निशान की लगातार समीक्षा की जानी चाहिए। इसके अलावा यूपी सीएम ने अधिकारियों को भारी बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने और उसके अनुसार किसानों को मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है।

#WATCH | Moradabad, Uttar Pradesh: On damaged crops after heavy rains, District Magistrate Manvendra Singh says, "...We have formed a team with the Agriculture Department to organise a survey of the damage... If an individual demands compensation, they can give a written… pic.twitter.com/NOwPpnHvA1

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 12, 2023


किसान को मिलेगा मुआवजा
इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में किसान जिले में लगातार बारिश के दौरान फसलों को हुए नुकसान से परेशान हैं। मुरादाबाद के जिला मजिस्ट्रेट ने खेतों का दौरा किया और अधिकारियों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया। मुरादाबाद के जिला मजिस्ट्रेट मानवेंद्र सिंह ने कहा, यदि कोई सर्वेक्षण से छूट गया है, तो वे एक आवेदन जमा कर सकते हैं और अगले 72 घंटों के भीतर उन्हें मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।
लखनऊ में हालात बदतर
राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह लगातार बारिश से कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया। जिले के सदर के निचले इलाकों में जलजमाव और सड़क धंसने से निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण यातायात भी बाधित हो गया है।

Posted By: Shweta Mishra