अगर आप आज तक अपने कंप्‍यूटर पर पुराना विंडोज 7 8 या 8.1 इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो जुलाई 29 से पहले अपने ऑपरेटिंग सिस्‍टम को विंडोज 10 पर अपग्रेड कर लें। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो माइक्रोसाफ्ट की ताजी घोषणा के अनुसार र्निधारित तिथि के बाद आपको तकरीबन आठ हजार रुपये तक भुगतान करने के बाद ये सुविधा मिल सकेगी।

क्या करना है
माइक्रोसाफ्ट के अनुसार पुराने विंडोज विंडोज 7, 8, या 8.1 इस्तेमाल को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को माइक्रोसाफ्ट स्टोर डॉट कॉम पर जा कर अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को विंडोज 10 में अपग्रेड करना होगा। यदि ये काम यूजर्स ने आने वाली 29 जुलाई से पहले कर लिया तो उन्हें इसका कोई शुल्क माइक्रोसाफ्ट को नहीं देना होगा, लेकिन इस तारीख के बाद अपग्रेड करने वालों को 7999 रुपये का भुगतान करना होगा।
कैसे करें अपग्रेड

सबसे पहले टास्कबार में दिए गए विंडोज के आइकन पर क्लिक करें।
इसके बाद ‘रिजर्व योर फ्री अपग्रेड’ का फीचर में अपना ईमेल एड्रेस कन्फर्म करें।
फिर दी गयी गाइड लाइन को फॉलो करते हुए अपग्रेड कंप्लीट करें।
कुछ देर बाद अपग्रेड कंप्लीट की सूचना आ जायेगी। 

समस्या आने पर क्या करें

टास्कबार में विंडोज का आइकन दिखाई ना देने पर कंट्रोल पैनल में जाएं। यहां पर सिस्टम और सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद ‘विंडोज अपडेट’ का ऑप्शन ओपन हो जायेगा।Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Molly Seth