दिवाली और छठ के कारण ट्रेनों के साथ-साथ परिवहन निगम की एसी बसेज में भी सीट फुल हो गई हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने जनरल बसों के फेरे बढ़ा दिए हैं।


बरेली (ब्यूरो)। पुराने बस स्टैंड और सैटेलाइट बस स्टैंड से कुल 22 एसी बसें संचालित होती हैं। इसमें रूहेलखंड डिपो की 12 और बरेली डिपो की 10 बसें शामिल हैं। ये बसें बरेली से कौशांबी, आगरा, कानपुर, दिल्ली, देहरादून रूट पर चलाई जाती हैं। इसके अलावा अन्य डिपो की भी बसें भी आती हैं।आज से चलेंगी विशेष ट्रेनउर्स, दिवाली और छठ पूजा के चलते पैसेंजर्स की सुविधा के लिए रेलवे ने लखनऊ-दिल्ली रूट पर करीब आधा दर्जन विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी की है। इन ट्रेनों का संचालन 22 अक्टूबर से 2 नवंबर तक किया जाएगा। हालांकि 23 से 25 अक्टूबर तक उर्स के चलते इन ट्रेनों में खासी भीड़ रहेगी।'एसी बसों में ऑनलाइन ही सीट्स बुक हो चुकी हैं। हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए कई रूट पर जनरल बसें चलाई जाएंगी। साथ ही आस-पास के इलाकों की बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे।'
-चीनी प्रसाद, एआरएम, बरेली डिपोbareilly@inext.co.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh