जानकारी है कि अमेरिका के टे‍नेसी राज्‍य में कुछ बंदूकधारियों ने दो सैन्‍य ठिकानों पर हमला बोल दिया। हमलें में पांच लोगों की जान चली गई। इन पांच मृतकों में चार सैनिक हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने इस हमले में पुष्टि की है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए अधि‍कारियों ने बताया कि राज्य के चैनूगा शहर में कुछ बंदूकधारियों ने अचानक से हमला बोल दिया। इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने दी जानकारी
अधिकारियों की ओर से ये भी बताया गया कि हमलावर कुवैती मूल का है। बंदूकधारियों के इस हमले में सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की। इस जवाबी कार्रवाई में अमेरिकी नेवी ने भी दो संदिग्ध हमलावरों को मौत के घाट उतार दिया। जांच एजेंसी FBI की ओर से मिली जानकारी पर गौर करें तो हमलावर की पहचान 24 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ अब्दुलाजीज के तौर पर हुई है।
FBI का ऐसा है कहना
इसी के साथ ही FBI का ये भी कहना है कि यह एक आतंकी घटना है या क्रिमिनल एक्ट, अभी इस बात की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर इससे जुड़े लगभग हर पहलू की तह से जांच की जा रही है। ऐसा इसलिए ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि यह घरेलू या अंतरराष्ट्रीय आतंकी वारदात है या फिर कोई साधारण क्रिमिनल एक्ट। इस हमले को लेकर US अटॉर्नी जनरल बिल किलियन ने कहा है कि सरकार अभी फिलहाल गोलीबारी को घरेलू आतंकवाद घटना के तौर पर देख रही है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया
इसी के साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि लगभग तीस मिनट के अंदर हमलावरों ने दो ठिकानों पर हमला बोला। प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो एक संदिग्ध बंदूकधारी ने मिलिट्री रिक्रूटमेंट सेंटर के शीशे के दरवाजे पर गोली चलाई। उसके बाद उस बंदूकधारी ने वहां से करीब सात मील दूर पर दूसरे सेंटर पर हमला बोला।  इस पूरी घटना में तीन लोगों के घायल भी होने की खबर मिली है।

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma