ईरान ने बुधवार को इराक में अमेरिकी सैन्‍य ठिकानों पर निशाना साधते हुए कई मिसाइलें दागी हैं। अब इसको लेकर इराक ने एक बड़ा खुलासा किया है उसने कहा है कि ईरान ने उसे पहले ही अमेरिकी ठिकानों पर मिसाइल हमले की जानकारी दे दी थी।


बगदाद (एएफपी)। इराक के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को कहा कि उसे ईरान की तरफ एक आधिकारिक मौखिक संदेश मिला था, जिसमें बताया गया कि इराक में तैनात अमेरिकी सेना पर मिसाइल हमला किया जाएगा। बता दें कि पिछले हफ्ते बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के सैन्य जनरल कासिम सोलेमनी की मौत हो गई थी, इसके जवाब में बुधवार सुबह ईरान ने इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागीं। अपने पहले बयान में पीएम एडेल अब्देल महदी के कार्यालय ने कहा कि यह एक तरह से चेतावनी दी गई थी।ईरान ने इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दागीं मिसाइलें, 80 लोगों को मारने का किया दावाजानकारी मिलने के बाद इराक ने अपने सैनिकों को किया सतर्क
कार्यालय ने कहा, 'हमें ईरान से एक आधिकारिक मौखिक संदेश मिला कि कासिम सोलेमनी की हत्या पर ईरान की तरफ से जल्द ही जवाब दिया जाएगा और यह स्ट्राइक केवल उन स्थानों तक सीमित होगी जहां अमेरिकी सेना इराक में स्थित है।' उसने कहा, 'हमने जानकरी मिलने के तुरंत बाद इराकी सैन्य कमांडरों को आवश्यक सावधानी बरतने की चेतावनी दी, इराक के किसी भी सैनिक को इस हमले में नुकसान नहीं पहुंचा।' पीएम ऑफिस ने मिसाइल हमलों की निंदा किए बिना कहा कि इराक अपनी संप्रभुता के किसी भी उल्लंघन को स्वीकार नहीं करता है। उसने कहा कि अब्देल महदी घरेलू और विदेशी सहयोगियों के साथ 'खुले युद्ध' को रोकने के लिए बातचीत कर रहे हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने पहले कहा कि उन्होंने उत्तरी इराक में स्वायत्त कुर्द क्षेत्र के प्रधानमंत्री मसरूर बरजानी से बात की है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पोंपियो या किसी अन्य शीर्ष अमेरिकी अधिकारी और अब्देल महदी के बीच कोई संपर्क हुआ है या नहीं।

Posted By: Mukul Kumar