कोरोना महामारी से कई मोर्चो पर मुकाबला किया जा रहा है। इस नए पोर्टेबल मॉलिक्युलर टेस्ट से सिर्फ कुछ मिनटों में ही समस्या की पहचान होने से वायरस से मुकाबले में मदद मिल सकती है।

वाशिंगटन (एएफपी)कोरोना वायरस की जांच में तेजी लाने के लिए दुनिया भर में प्रयास तेज हो गए हैं। इसी कोशिश में अमेरिकी की एबॉट लैब ने एक नया पोर्टेबल टेस्ट विकसित किया है। लैब ने दावा किया कि यह नया टेस्ट महज पांच मिनट में ही कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमण का पता लगा सकता है। एबॉट लेबोरेटरी के अनुसार, नई टेस्टिंग किट का आकार एक छोटे टोस्टर के बराबर है। इसमें मॉलिक्युलर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

13 मिनट के अंदर निगेटिव नतीजा भी दे सकता है यह टेस्ट

यह टेस्ट सिर्फ 13 मिनट के अंदर निगेटिव नतीजा भी दे सकता है। एबॉट के अध्यक्ष रॉबर्ट फोर्ड ने कहा, 'कोरोना महामारी से कई मोर्चो पर मुकाबला किया जा रहा है। इस नए पोर्टेबल मॉलिक्युलर टेस्ट से सिर्फ कुछ मिनटों में ही समस्या की पहचान होने से वायरस से मुकाबले में मदद मिल सकती है। आकार में छोटा होने के चलते इस टेस्ट को अस्पताल के बाहर भी आजमाया जा सकता है।' एबॉट कंपनी ने यह भी बताया कि इस टेस्ट को अभी तक अमेरिकी फूड एवं ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) से स्वीकृति नहीं मिली है।

Posted By: Mukul Kumar