बेशक अमेरिका की ओर से इरान को अपना परमाणु कार्यक्रम जारी रखने की इजाजत देदी गयी हो लेकिन उसके बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर पाबंदी जारी रहेगी ऐसा अमेरिकी वित्त विभाग की ओर से निर्णय किया गया है।


बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को ना ईरान पर लगे तेल और वित्तीय प्रतिबंध हटाने के कुछ देर बाद ही अमेरिका ने उसे बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम बेचने के सिलसिले में नए सिरे से पाबंदी का एलान कर दिया। हालांकि, ईरान के साथ अमेरिकी नागरिकों की रिहाई को लेकर चल रही बातचीत के कारण ओबामा प्रशासन ने इस फैसले की घोषणा करने में दो सप्ताह का समय लिया। अमेरिकी वित्त विभाग ने संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी मबरूका ट्रेडिंग और इसके मालिक हुसैन पॉरनाग्शबैंड को अपने देश में कारोबार करने से प्रतिबंधित कर दिया है। वित्त विभाग के कार्यकारी अवर सचिव एडम जुबिन ने कहा कि ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।ओबामा बोले, परमाणु बम के सारे रास्ते बंद कर दिए
ईरान के साथ परमाणु समझौता लागू होने का स्वागत करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि वैश्विक शक्तियों ने उसके परमाणु बम हासिल करने के सभी रास्तों को बंद कर दिया है। ओबामा ने कहा कि ईरान के साथ हमारा अब भी गंभीर मतभेद है और बैलिस्टिक मिसाइलों के सिलसिले में प्रतिबंध से यह साफ दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिए अच्छा है, क्योंकि एक बार फिर हमने साबित कर दिया है कि मजबूत विदेश नीति के दम पर अमेरिका इस तरह के काम कर सकता है। उनका कहना है कि भले ही ईरान से प्रतिबंध हट गया हो, लेकिन अमेरिका किसी भी कीमत पर तेहरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देंगा।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth