अमेरिकी स्‍कूलों में बहुत जल्‍द अब दिवाली और ईद की छुट्टी देखने को मिल सकती है। स्‍कूल मैनेजमेंट को संभालने वाली एक संस्‍था ने स्‍कूली छुट्टी कैलेंडर में इन दोनों भारतीय त्‍यौहारों को शामिल कर दिया है।

सभी संस्कृतियों को वाकिफ हों छात्र
एक अमेरिकी स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने स्कूल प्रणाली के इतिहास में पहली बार दीपावली, ईद उल अजहा और चीनी लूनर न्यू ईयर्स ईव को स्कूल के छुट्टी के कैलेंडर में शामिल करने के लिए सर्वसम्मति से वोट दिया है। भारतीय अमेरिकी समुदाय ने हावर्ड काउंटी पब्लिक स्कूल सिस्टम के इस फैसले का स्वागत किया है।। हावर्ड काउंटी पब्लिक स्कूल सिस्टम 71 स्कूलों का प्रबंधन करता है और इनमें करीब 50,000 छात्र पढ़ते हैं। शिक्षा प्रधानिका की क्रिस्टीन ओ'कॉनर ने अपने एक बयान में जानकारी दी है कि,आठ सदस्यीय बोर्ड ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव का समर्थन किया है। ओ'कॉनर ने कहा हमारा मकसद सभी छात्रों को संस्कृतियों का अनुभव कराना है। इस संबंध में प्रस्ताव बोर्ड के सदस्य द्वारा प्रस्तावित किया गया है।
काफी बड़ा है यह फैसला
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के शिक्षा निदेशक मुरली बालाजी ने कहा कि यह प्रस्ताव पारित करके हॉवर्ड काउंटी बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने चर्च और राज्य के बीच दूरी (धर्मनिरपेक्षता) की भावना का उल्लंघन किए बिना विविध धार्मिक छुट्टियों की अनुमति देने की दिशा में अहम काम किया है। एचएएफ और चिन्मय मिशन ने एक याचिका शुरू की थी जिस पर तीन सप्ताह में 250 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए और बोर्ड को दीपावली को कैलेंडर में शामिल करने के संबंध में अभिभावकों के करीब 500 ईमेल प्राप्त हुए थे।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari