अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए वीकेंड जश्न का मौका था। शनिवार को राष्ट्रपति पद पर उनका एक साल पूरा हुआ था। उन्हें फ्लोरिडा के मार-अ-लागो रिसॉर्ट में दोस्तों और प्रशंसकों के साथ समय बिताना था लेकिन वह वाशिंगटन में ही अपने संक्षिप्त कार्यकाल में एक और संकट का सामना करते हुए सरकारी शटडाउन को दूर करने का प्रयास करते रहे।


डेमोक्रेट सीनेटर के साथ बैठक के बावजूद नहीं रोक सके शटडाउनफंडिंग बिल को सीनेट से पारित कराने के लिए डेमोक्रेट सीनेटर चक शुमर के साथ बैठक के बावजूद वह शटडाउन को नहीं रोक सके। इससे उनकी डीलमेकर की छवि को धक्का पहुंचा है। हालांकि ह्वाइट हाउस ने इसके लिए डेमोक्रेट पार्टी को जिम्मेदार बताया है। ट्रंप ने दिया न्यूयॉर्क टाइम्स को सर्वश्रेष्ठ फेक न्यूज का अवार्ड, कहा झूठी मीडिया कवरेज वालों का भी करते हैं सम्मानशटडाउन टालने का प्रयास किया लेकिन नहीं रहे सफल
उन्होंने कहा था, 'समस्या शीर्ष से शुरू होती है और शीर्ष को ही इसका हल करना होता है। राष्ट्रपति नेता और प्रमुख होता है। प्रमुख को नेतृत्व करना होता है।' ट्रंप ने शुक्रवार को 2013 के बाद होने वाले शटडाउन की संभावना देख अपनी समस्या हल करने वाली छवि के अनुरूप अंतिम समय में इसे टालने का प्रयास किया था। वीडियो: जब डोनाल्ड ट्रंप को उनकी बेटी और पत्नी ने सबके सामने किया 'इग्नोर'बजट निदेशक को समाधान निकलने की उम्मीदह्वाइट हाउस के बजट निदेशक माइक मुलवाने ने भरोसा जताया है कि अगले 24 घंटे में डेमोक्रेटिक सीनेटरों से बातचीत कर रास्ता निकाल लिया जाएगा।


 

Posted By: Satyendra Kumar Singh