पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी द्वारा मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को क्लीन चिट दिए जाने पर अमेरिका ने कड़ा एतराज जताया है। अमेरिका ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हाफिज सईद आतंकी है और पाकिस्तान को उसके खिलाफ मुकदमा चलाना चाहिए।


पीएम ने जियो टीवी के साक्षात्कार में कहा हाफिज सईद साहबअब्बासी ने बीते मंगलवार को जियो टीवी को दिए एक साक्षात्कार में कहा था, हाफिज सईद 'साहब' पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकती क्योंकि उनके खिलाफ पाकिस्तान में कोई मामला नहीं है। अब्बासी के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नौअर्ट ने कहा, 'हमारा मानना है कि सईद पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधों के चलते संयुक्त राष्ट्र ने उसे वैश्विक आतंकी घोषित कर रखा है।तो क्या अब पाकिस्तान की संसद में बैठेगा आतंकी हाफिज सईद?अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनाया सख्त रुख
गौरतलब है कि आतंकियों को पनाह देने को लेकर अमेरिका ने पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के खिलाफ अपना रुख काफी सख्त कर दिया है। खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान को झूठा और कपटी बता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान ने अमेरिका को धोखा देने के अलावा कुछ नहीं किया। ट्रंप के इस बयान के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली दो अरब डॉलर की सुरक्षा मदद भी रोक दी थी।


हाफिज सईद इस्लाम से खारिज

Posted By: Satyendra Kumar Singh