ऑफिस में आते-जाते समय बार बार कार्ड लगाकर पंचिग करने से छुटकारा मिलने वाला है। अब एक नई तकनीक आ गई है जिसके इस्‍तेमाल से पासवर्ड याद रखने से मुक्‍ित मिल जाएगी। अब आपके हाथों में एक चिप लग जाएगी जो सारे काम खुद ब खुद कर देगी।


शरीर में लगेगी खास चिपअमेरिका की एक वेंडिंग मशीन कंपनी 'थ्री स्क्वॉयर' ने नई तकनीक पर काम करना शुरु कर दिया है। कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों के शरीर में एक खास चिप लगाने का प्लॉन तैयार कर लिया है। यह चिप आइडेंटिटी के तौर पर काम करेगी। ताकि कर्मचारियों को ऑफिस के काम में किसी तरह की परेशानी न हो। इस चिप को लगाने का मकसद सिर्फ इतना है कि बार-बार लॉग इन या लॉग आउट करने पर पासवर्ड भूलने की समस्या से छुटकारा मिल सके।  ट्रैक नहीं किया जा सकता
कंपनी ने साफ कह दिया है कि इस चिप में कोई ट्रैकिंग डिवाइस नहीं लगी है। यानी कि जीपीएस सिस्टम न होने के चलते इसे ट्रैक भी नहीं किया जा सकता। इसे पहनने वाले की प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। कंपनी के मुख्यालय पर एक अगस्त को 'चिप पार्टी' की जाएगी, उसी दौरान इच्छुक कर्मचारियों को चिप लगाई जाएगी। कंपनी का अनुमान है कि उसके 85 में से 50 कर्मचारी स्वैच्छिक रूप से इसके लिए तैयार हैं। जो कर्मचारी चिप अपने शरीर में नहीं लगवाना चाहेंगे, उन्हें चिप लगे रिस्ट बैंड या अंगूठी का विकल्प दिया जाएगा।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari