माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की ही तरह अब आप फेसबुक पर भी हैशटैग का यूज करके सोशल नेटवर्क पर पॉपुलर इश्यूज पर नजर रख सकेंगे. किसी भी शब्द पर हैशटैग यूज करने पर यह एक लिंक में बदल जाएगा जिसे क्लिक कर उस इश्यू पर हो रहे डिस्कशन को देखा जा सकता है.


फेसबुक के मुताबिक हैशटैग की वजह से जो इश्यू खबरों में है उसकी एक ब्रॉड इमेज देखने को मिलती है. वहीं एक्सपट्र्स का कहना है कि एडवरटाइजमेंट कलेक्ट करने में भी इससे मदद मिल सकती है.
किसी भी इश्यू को पहचान देने के लिए हैशटैग के यूज को  ट्विटर ने पॉपुलर बनाया है. हैशटैग को यूज करने वाली बाकी वेबसाइट्स में पिंटरेस्ट, टंबलर, गूगल प्लस, साइना वीबो, लिंक्डइन और फेसबुक की ओनरशिप वाली इंस्टाग्राम शामिल हैं. हैशटैग के यूज के बारे में फेसबुक के ऑफिशियल ब्लॉग पर अनाउंसमेंट किया गया. इसके मुताबिक हैशटैग पर क्लिक करने से उस वर्ड का यूज कर के किए गए सभी कमेंट्स का टाइम सीरियल नंबर से दिख जाएगा. इनमें उन लोगों के पोस्ट और पेज भी शामिल होंगे जो फ्रेंड लिस्ट में नहीं हैं. फेसबुक का मानना है कि हैशटैग की वजह से लोग आसानी से यह जान सकेंगे कि दूसरे लोग क्या कह रहे हैं.

Posted By: Surabhi Yadav