उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शनिवार को पीलीभीत सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंनेमृतक के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और हादसे में घायल हुए 30 से अधिक लोगों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि पीलीभीत में एक बस और कार पिकअप के बीच भीषण टक्कर हुई है।

लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस दाैरान सात लोगों की मौत हो गई है। राज्य सरकार की ओर से एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पीलीभीत जिले में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की दुखद मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों को उचित इलाज मुहैया कराया जाए।

Pilibhit road accident: Chief Minister Yogi Adityanath announces an ex-gratia of Rs 5 Lakhs for the next of the kin of the deceased, also directs for proper treatment of all the injured. https://t.co/7OC9xO0qXn

— ANI UP (@ANINewsUP) October 17, 2020


घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया
पुलिस अधीक्षक (एसपी) जय प्रकाश के अनुसार शनिवार को पूरनपुर इलाके में एक बस और कार की टक्कर में सात लोगों की जान चली गई और 30 से अधिक घायल हो गए। वहीं एसपी जय प्रकाश ने पीलीभीत में संवाददाताओं से कहा कि बस लखनऊ से पीलीभीत आ रही थी, और पिकअप पुरापुर से आ रही थी। यह दुर्घटना पूरनपुर की सीमा पर हुई। बस खेतों में पलट गई, जिसकी वजह से बस में सवार कई लोग कुचल गए। वहीं पिकअप सवार कुछ लाेगाें को भी दुर्घटना में चोटें आईं हैं। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं दुर्घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चला है। मामले की जांच हो रही है।

Posted By: Shweta Mishra