प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आईं प्रियंका गांधी से यूपी सरकार ने आज दोपहर तक बसें उपलब्ध कराने को कहा है। राज्य सरकार की तरफ से प्रियंका को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दे दी गई है।

लखनऊ (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को प्रियंका गांधी वाड्रा को गाजियाबाद और नोएडा के डीएम को प्रवासियों को ले जाने के लिए बस उपलब्ध कराने को कहा। वाड्रा के निजी सचिव को लिखे पत्र में, यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा, “19 मई को लिखे गए आपके पत्र के अनुसार, आपने लखनऊ में बसें उपलब्ध कराने में असमर्थता व्यक्त की है, और उन्हें गाजियाबाद और नोएडा में उपलब्ध कराना चाहते हैं।' उन्होंने कहा, "जिला मजिस्ट्रेट, गाजियाबाद को दोपहर 12.00 बजे तक 500 बसें प्रदान करें। डीएम गाजियाबाद को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। जिला प्रशासन सभी बसों को प्राप्त करेगा और उनका उपयोग करेगा।"

डीएम को 500 बसें देने को कहा

पत्र में अवनीश अवस्थी ने आगे लिखा कि कौशाम्बी और साहिबाबाद बस स्टैंड में ये बसें उपलब्ध कराई जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा, "एक्सपर्ट मार्ट के पास मैदान में गौतम बौद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट को भी 500 बसें प्रदान की जानी चाहिए।" अवस्थी ने कहा कि जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे चालकों के परमिट, फिटनेस, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस की जांच करने के बाद तुरंत बसों का उपयोग करें।

आदरणीय मुख्यमंत्री जी, मैं आपसे निवेदन कर रही हूँ, ये राजनीति का वक्त नहीं है। हमारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं। हजारों श्रमिक, प्रवासी भाई बहन बिना खाये पिये, पैदल दुनिया भर की मुसीबतों को उठाते हुए अपने घरों की ओर चल रहे हैं। हमें इनकी मदद करने दीजिए। हमारी बसों को परमीशन दीजिए। pic.twitter.com/K2ldjDaSRd

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 17, 2020प्रियंका अपने खर्चे पर चलवाना चाहती हैं बसें

यूपी सरकार और प्रियंका गांधी की तरफ से यह लेटर का आदान-प्रदान 16 मई से शुरु हुआ। दरअसल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 16 मई को यूपी सीएम योबी को पत्र लिखकर बाॅर्डर पर खड़ी बसों का वीडियो ट्वीट कर प्रवासी मजदूरों के लिए इन बसों को चलाने की इजाजत मांगी थी। प्रियंका ने इस पत्र में लिखा कि वह अपने खर्चे पर गाजीपुर बाॅर्डर और नोएडा बाॅर्डर पर बसें चलवाना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने सीएम से परमीशन मांगी। योगी ने इसे स्वीकार भी कर लिया और प्रियंका से आज दोपहर तक बसों की लिस्ट देने को कहा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari