- पांच नवंबर को जारी होगी आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक सीट के चुनाव की अधिसूचना

- स्नातक खंड में आठ और शिक्षक में एक बूथ की बढ़ोतरी

आगरा। आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक सीट के चुनाव की डुगडुगी बज गई है। पांच नवंबर को रिटर्निग अधिकारी / मंडलायुक्त अनिल कुमार चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी / एडीएम वित्त एवं राजस्व योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। आगरा स्नातक में आठ बूथ और शिक्षक में एक बूथ बढ़ा है। वर्तमान में स्नातक में डॉ। असीम यादव और शिक्षक में जगवीर किशोर जैन एलएलसी हैं।

स्नातक सीट शिक्षक सीट

56 28

ये रहेगा चुनाव कार्यक्रम

12 नवंबर को नामांकन

13 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच

17 नवंबर को नाम वापसी

एक दिसंबर की सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान

तीन दिसंबर को मतगणना

किस जिले में कितने हैं वोटर

जिले का नाम स्नातक वोटर शिक्षक वोटर

आगरा 28163 7910

फीरोजाबाद 31221 1905

मथुरा 14445 3317

मैनपुरी 21019 1251

अलीगढ़ 47352 4130

कासगंज 10520 930

एटा 15687 1410

हाथरस 15538 3015

औरैया 25549 1314

कन्नौज 17237 1746

इटावा 40115 2245

फर्रूखाबाद 14826 1422

------

वर्ष 2014 के चुनाव की स्थिति

- 12 जिलों में 2.44 लाख स्नातक मतदाता और 245 मतदेय स्थल थे।

- 12 जिलों में 26790 शिक्षक मतदाता और 145 मतदेय स्थल थे।

- दोनों में 44.76 फीसद मतदान हुआ था।

फैक्ट फाइल

- स्नातक खंड में 12 जिलों में 2923 वोटरों के नाम सूची से हटाए गए हैं। सबसे अधिक नाम इटावा में 1106 हटे हैं। कासगंज में एक भी वोटर का नाम नहीं हटा है।

- शिक्षक खंड में 998 नाम वोटर लिस्ट से हटे हैं। सबसे अधिक एटा में 366 वोटरों के नाम हटाए गए हैं।

स्नातक खंड में 2.81 लाख वोटर और शिक्षक खंड में 30 हजार वोटर हैं।

योगेंद्र कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, आगरा

Posted By: Inextlive