- रविवार तड़के मलपुरा के बाद गांव के पास हुआ हादसा, 22 यात्री घायल

- किसान आंदोलन के चलते दक्षिणी बाइपास पर रोके गए थे वाहन

आगरा। ग्वालियर हाईवे पर रविवार सुबह खड़े ट्रक से एक बस टकरा गई। हादसे में बस में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए। बस छतरपुर(मध्यप्रदेश) से दिल्ली जा रही थी। किसान आंदोलन के चलते दक्षिणी बाइपास से होकर मथुरा और दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शनिवार शाम पुलिस ने रोक दिया था। सड़क किनारे भारी वाहनों की कतार लगी थी। ग्वालियर हाईवे से आने वाले वाहन बाद गांव के पास से ही दक्षिणी बाइपास पर चढ़ते हैं। रविवार तड़के चार बजे इसी स्थान पर हादसा हुआ है।

महोबा डिपो की रोडवेज बस यात्रियों को लेकर दिल्ली की ओर जा रही थी। बाद गांव के पास पहुंचते ही सामने खड़े ट्रक से जा टकराई। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों और पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। तब तक 45 वर्षीय रामकली पत्नी जयराम(ग्राम दडहट, महोबा) की मौत हो गई थी, रामबाई पत्नी दयाराम(छतरपुर, मप्र) मरणासन्न थीं। 22 अन्य यात्री भी बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। अस्पताल में रामबाई को मृत घोषित कर दिया है। एसओ मलपुरा अनुराग शर्मा का कहना है कि मृतका रामकली के बेटे महेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये हैं अस्पताल में भर्ती

बस चालक जनार्दन शर्मा और मनोज (गांव विलावा, औरैया),

आसू और उसकी पत्नी राधा(दक्षिणपुरी, दिल्ली), पिंकी राज(तिलकनगर, दिल्ली), रीना(सेक्टर 16, दिल्ली), ललानी सीहाबाई, मनोज(छतरपुर), रामदीन(छतरपुर), सुखरामी(नवादा,हमीरपुर), अर्चना(पाथा, महोबा), राजेश(दडहत, महोबा), उनकी बहन भूरी, रामदीन(छतरपुर), नहतोरा के देवकी, उनकी पत्नी पुष्पा, सरला निवासी मलिखान, रामगढ़ के रामदीन, बारेलाल, इन्नाद और लक्ष्मी।

Posted By: Inextlive