- निरीक्षण में मिली थी कमियां, फार्मेसिस्ट खत्म कर चुके हैं अनुबंध

- कमियां पूरी न करने पर लाइसेंस किए जाएंगे निरस्त

आगरा: औषधि विभाग को निरीक्षण में दवाओं का स्टॉक कम मिलने के साथ ही बिल बुक नहीं मिली थी। वहीं, कई मेडिकल स्टोर से फार्मेसिस्ट अनुबंध खत्म कर चुके हैं। औषधि निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि निरीक्षण करने के बाद रिपोर्ट सहायक औषधि आयुक्त अखिलेश कुमार जैन को सौंपी गई थी, उनके आदेश पर सात दिन के लिए लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। सात दिन में कमियां पूरी न करने पर लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।

इनके लाइसेंस किए गए निलंबित

1-मैसर्स एनएच मेडिकल स्टोर, 32/114, ओल्ड कुतलूपुर, छीपीटोला, आगरा ।

2-मैसर्स शिव मेडिकल स्टोर, 6, साकेत कॉलोनी, शाहगंज, आगरा।

3-मैसर्स देव मेडिकल स्टोर, रैपुरा अहीर, अरसेना रोड, तहसील किरावली, जनपद आगरा।

4-मैसर्स श्री बालाजी मेडिकल स्टोर, शॉप नं0-1, बाग फरजाना, नियर डॉ। नवल किशोर, जनपद आगरा।

5-मैसर्स माँ कात्यायनी मेडिकोज, 9/127, मोती बाग, यमुना ब्रिज, जनपद आगरा।

6-मैसर्स रामा मेडिकल स्टोर,22/323, नगला गोला, पं। मोती लाल नेहरू रोड, नेहरू नगर, जनपद आगरा।

7-मैसर्स वृन्दावन मेडिकल स्टोर, ए1-3711, तपस्या होटल के नीचे, दयालबाग रोड, न्यू आगरा, जनपद आगरा।

8-मैसर्स देव मेडिकल स्टोर, 805, मधुवन नगर, राजपुर, शमशाबाद रोड, जनपद आगरा।

9-मैसर्स फिरोज मेडिकल स्टोर, 29/82, कश्मीरी बाजार, काला महल, जनपद आगरा ।

Posted By: Inextlive