आगरा ब्यूरो हम सभी यहां जनता की सेवा करने के लिए हैं. जनता की पुलिस से बहुत अधिक उम्मीदें हैं. इसीलिए हमें उनकी हर एक उम्मीद पर खरा उतरना है. हम सबको जनता की तरफ मदद का हाथ बढ़ाकर उनकी हर सम्भव मदद करने के साथ ही क्षेत्र में जनता से मधुर संवाद भी स्थापित करना होगा. इससे हम अपनी बीट पर मजबूत होंगे. साथ ही अपनी बीट पर और अधिक एक्टिव रह कर कार्य कर पाएंगे. ये बातें बुधवार को पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने सूरसदन के ऑडिटोरियम में नगर जोन के सभी थानों के बीट पुलिस अधिकारियों के साथ संवाद में कहीं. उन्होंने कहा कि बीट प्रणाली को अधिक बेहतर बनाने कानून व्यवस्था बनाए रखने. और अपराध पर नियंत्रण बनाए रखने के उदेश्य से अधीनस्थों के साथ मीटिंग कर दिशा-निर्देश दिए.

लोकसभा चुनाव: तैयारियों की समीक्षा

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने सूरसदन ओडिटोरियम बीट अधिकारियों से संवाद के साथ सुरक्षा तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने बीट सिस्टम को और अधिक मजबूत बनाए जाने पर जोर दिया। लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर संबंधित सवाल और सुझावों पर भी चर्चा की। संवाद कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त, नगर जोन के सभी सहायक पुलिस आयुक्त सभी थानों के उपनिरीक्षक और बीट पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

-बीट पुलिस अधिकारियों को ये दिए निर्देश.

-बीट क्षेत्र में रहने वाले सभी हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी की जाए।
-जेल से छूटे सभी अपराधियों की नियमित निगरानी की जाये।
-बीट की सभी सूचनाओं की जानकारी नियमित रखी जाए।
-सभी फर्दों का नियमित क्रियान्वयन किया जाए।
-कानून व्यवस्था खराब करने वाले के विरुद्ध शांति भंग की नियमित कार्यवाई की जाए।
-बीट क्षेत्र में नियमित गश्त कर हर एक एक्टिविटी पर नजऱ रखी जाए।
-अपने अपने बीट क्षेत्रों में लोगों से बेहतर संवाद बनाया जाए.

Posted By: Inextlive